हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है Crypto Hindi News वेबसाइट पर, आज Binance में अकाउंट कैसे बनाये ? और इसका उपयोग कैसे करें? Binance की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे, काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो इस इंडस्ट्री में नए हैं Binance Account Verification नहीं हो पा रहा है? Binance अकाउंट में KYC कैसे करें, बिनेंस में ट्रेडिंग कैसे शुरू करूं?
Binance अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पैसे कैसे निकाले यह सब जानेंगे इस blog मैं, यदि आप सोच रहे हैं दूसरे पर अकाउंट बनाएं तो मैं बताना चाहती हूं की बाइनेंस एक्सचेंज के बारे में volume के हिसाब से दुनिया का सबसे अच्छा और दुनिया का सबसे भरोसेमंद एक्सचेंज में से एक है Binance एक्सचेंज काफी Advance लेवल का Exchange है !
Binance है क्या :-
बाइनेंस एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न क्रिप्टोकरेंसियों को खरीदने, बेचने और ट्रेड करने की अनुमति देता है। यह 2017 में स्थापित किया गया था और दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय एक्सचेंजों में से एक बन गया है।
Binance Me Account Kaise Banaye ? (पूरी जानकारी)
- Binance में अकाउंट बनाने के लिए Click Here उसके बाद SIMPLE सबसे ऊपर राइट साइड मैं Register के ऊपर क्लिक करे,इस लिंक से अकाउंट बनाने पे 100 $ ट्रेडिंग fee rebate मिलेगा
- उसके बाद आपको SIGN UP WITH EMAIL OR PHONE के ऊपर क्लिक करे!
- CLICK करने के बाद आपको EMAIL से अकाउंट बनना है ईमेल पे या PHONE NUMBER से बनना है उसके ऊपर क्लिक करना है
- फिर आपको पर्सनल EMAIL ID लिखना है और Password अपना लिखना है जो आप रखना चाहते है ,Password Example :- Name @ Number # Number – EKTA@1234#1234
- उसके बाद I have read को टिक MARK करना है , करने के बाद आपको SIMPLE Create Personal Account Pe Click करना है
- उसके बाद आपके EMAIL ID पे EMAIL Verification 6 Digit का Code गया होगा ,6 Digit CODE डालने के बाद Submit पे Click करना है , अकाउंट बन गया है उसके बाद KYC होगा , Binance पे KYC कैसे करे स्टेप बया स्टेप निचे दिया हुआ है !
Binance पे KYC कैसे करे ?
- उसके बाद Verify Now पे क्लिक करना है!
- उसके बाद अपना 1. कंट्री सेलेक्ट (Country Select) 2.अपना पूरा नाम को लिखना है 3. D.O.B सेलेक्ट करना है , उसके बाद Continue पर क्लिक करना है!
- Continue पे Click करने के बाद आपको 1. Full Address 2. पिन कोड 3 अपना City लिखना है 4. अपना पैन कार्ड लिख कर Continue पे click करना है
- उसके बाद आपको KYC के लिए Document Verification होगा ,Document Type मैं Aadhar Card ,ID CARD , पासपोर्ट या Driver’s Licence ये सब मैं से कोई भी Document हो उसके ऊपर Click कर के अपलोड या Aadhar OTP Verification Digi Locker के द्वारा होंगे उसे पूरा करे , पूरा करने के बाद आपका Binance में अकाउंट कैसे बनाये का पूरा प्रक्रिया हो जायेगा ! उसके बाद आप Binance पे Treading कर सकते है ! लेकिन मेरी सहला है की Treading Start करने से पहले अपना अकाउंट को Secure करना जरुरी है , इसके लिए आप (2FA ) को Enable जरूर करे , आपको नहीं पता (2FA ) को Enable कैसे करना है तो टेंशन लेना का बात नहीं है , निचे दिया गया स्टेप को फॉलो करे।
कैसे अपना Binance अकाउंट मैं 2FA को ACTIVE करे ?
Binance Account मैं 2FA Google Authentication (2FA) को ACTIVE करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को करे !
- सबसे पहले अपना Binance Account को Login करे , Login करने के बाद (Profile icon ) पे टच करे ,टच करने के बाद आपको (Security ) का option दिखाई देगा उसके ऊपर Click करे !
2. उसके बाद (Google authenticator) के सामने (Enable) पे क्लिक करे !
3.आपको एक दूसरे पृष्ठ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा Google Authenticator को Enable करने के लिए Step-by-step निर्देशों का पालन करें।
- उस से पहले आप अपने मोबाइल मैं Google Authenticator ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। Google Authenticator Aap डाउनलोड करने के लिए CLICK HERE , Download हो जाने के बाद NEXT के ऊपर Click करे !
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक QR कोड देखेंगे।
4. उसके बाद आपको अपने Mobile में Google Authenticator App को ओपन करना है, ओपन करने के बाद आपको राइट साइड निचे मैं (+) दिखाई देगा उसके ऊपर Click करना है क्लिक करने पे 2 ऑप्शन आएगा 1 . Scan a QR code 2 . Enter a Setup key
यदि Scan करने मैं प्रॉब्लम हो रहा है तो आप Manually key Enter करे।
5. डायरी में अपना Backup key को अच्छे से डायरी मैं लिख कर रख ले , ताकि यदि आपका मोबाइल खो जाने पर आप Google Authenticator को फिर से Enable कर सकते है।
6.अपनी अन्य 2FA डिवाइसों के के साथ अपना गूगल ऑथेंटिकेटर सत्यापित करें।
7. सबको verify करने के बाद आपका 2FA सफलतापूर्वक Enable हो जायेगा।
अगर आपको नहीं पता बिटकॉइन क्या है। तो मैं बता दू बिटकॉइन एक Virtul Currency है। बिटकॉइन को कोई छू नहीं सकता है , बिटकॉइन का पहला लेनदेन 22 मई 2010 को एक Pizza दस हजार बिटकॉइन देकर खरीदा गया उस समय दस हजार बिटकॉइन का कीमत करीब 40 $ था।
और आज दस हजार बिटकॉइन का कीमत करीब 269064000 $ USD डॉलर है , अगर आप बिटकॉइन किया है इसके बारे मैं जानना चाहते है तो यहां क्लिक करके बिटकॉइन क्या है विस्तार से जान सकते है।